खबर
Sushant Singh Rajput Birthday: कम उम्र में कमा ली थी शोहरत लेकिन हार गए थे जिंदगी की जंग
Sushant Singh Rajput, Sushant singh rajput Birthday: कम उम्र में कमा ली थी शोहरत लेकिन हार गए थे जिंदगी की जंग
Published
4 months agoon
By
Neha Verma
Sushant Singh Rajput , Sushant Singh Rajput birthday, Sushant Singh Rajput Movies
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं l शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो बॉलीवुड के इस महान कलाकार को ना जानता हो। वैसे तो Bollywood Actor Sushant Singh Rajput की मृत्यु हो चुकी है लेकिन आज भी यह करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं।
21 जनवरी Sushant Singh Rajput Birthday Date है .इसीलिए सुशांत सिंह राजपूत के सभी Fans इन्हें काफी याद कर रहे हैं l

Sushant Singh Rajput Biography
Actor Name | Sushant Singh Rajput |
Date of birth | 21 January 1986 |
Date of Death | 14 June 2020 |
Age | 34 Years |
Sushant Singh Rajput का जन्म हुआ था 29 जनवरी 1986 को
Sushant Singh Rajput Birth बिहार के पटना में 21 जनवरी 1986 को हुआ था। यह उन Bollywood Actor में से हैं जिन्होंने बॉलीवुड में काफी कम समय में अपना एक मुकाम हासिल किया है l Sushant Singh Rajput Movies कि अगर हम बात करें तो इन्होंने Bollywood में एक से एक हिट फिल्में दी हैं जिन्हें फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे I
बहुत ही कम उम्र में सुशांत सिंह राजपूत ने कह दिया दुनिया को अलविदा
14 जून 2020 का दिन सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए काफी दुख भरा था इसी दिन बॉलीवुड का उभरता सितारा इस दुनिया को छोड़ कर चल बसा l परंतु आज भी ऐसा कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उन्हें याद नहीं करते हैं।
Also Read This – Rajnikanth Daughter AIshvarya Separtion News
Also Read This – Amazon Republic SALE 2022
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह नहीं आ पाई सामने
जब सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हुई तो मृत्यु के पश्चात उनकी पर्सनल लाइफ मानसिक बीमारी फैमिली और गर्लफ्रेंड को लेकर भी कई तरह की सही और गलत बातें की गई।
परंतु जो लोग उन्हें काफी करीब से जानते हैं , तो उनका मानना यही है कि सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे ऐसे थे जो इस ग्लैमर की दुनिया में काम करते हुए भी सपने चांद सितारों तक देखते थे।
यह तो कोई नहीं जानता कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की वजह खुदकुशी है या सुशांत सिंह राजपूत को किसने मारा l लेकिन सच यही है कि यह भी है हमारे बीच नहीं है l

बेहद ही खास सपने देखने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत
अभी बताया जाता है कि सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर भी जमीन खरीदी थी वह चार बहनों के इकलौते भाई थे। इस बात को कोई नहीं जानता कि ऐसा कौन सा दर्द था जिसकी वजह से उन्हें खुदकुशी करनी पड़ी।वैसे तो उनकी मौत के पश्चात काफी जांच पड़ताल भी की गई लेकिन उनकी मौत एक पहेली ही बनकर रह गई।
बताया जाता है कि Sushant Singh Rajput Dreams देखने वाले और अपने सपनों के पूरा होने पर खुश होने वाले व्यक्ति थे और इस प्रकार के लोग कभी भी मरा नहीं करते बल्कि हमेशा सपनों में ही जिंदा रहते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने सपनों की जानकारी दी थी टि्वटर पर
- Sushant Singh Rajput Twitter Account पर 14 सितंबर 2019 को एक पोस्ट के जरिए अपने 50 सपनों के बारे में सभी लोगों को जानकारी भी दी गई थी कि उन्हें अपने सपने जरूर पूरे करने हैं।
- आज तक यह बात किसी को भी समझ नहीं आई है और ना ही कभी आ सकेगी कि जो शख्स इतने ज्यादा सपने देखता था तो वह अपने बुजुर्ग पिता और अपनी बहनों को छोड़कर खुदकुशी कैसे कर सकता है।
- बेशक सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हो गई हो लेकिन आज भी वह अपने फैंस के दिलों में जिंदा है। उनके फैंस लगातार उन्हें याद करते हैं। क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे अभिनेता थे जिनके अंदर बिल्कुल भी घमंड नहीं था वह हमेशा ही साधारण लोगों की तरह रहना पसंद करते थे।
My 50 DREAMS & counting…! 😉
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) September 14, 2019
————————
1. Learn how to Fly a Plane ✈️ 2. Train for IronMan triathlon 🏃🏻♂️
3. Play a Cricket Match left-handed 🏏
4. Learn Morse Code _.. 5. Help kids learn about Space. 🌌
6. Play tennis with a Champion 🎾
7. Do a Four Clap 👏 Push-Up ! (1/6) … pic.twitter.com/8HDqlTNmb6
सपनों के पूरे होने पर खुशी मनाते थे सुशांत सिंह राजपूत
- वैसे तो सुशांत सिंह राजपूत एक एक्टर थे मगर साथ ही वह साइंटिस्ट तथा फिलॉसफर पर भी थे।
- सुशांत को हवाई क्या कर रही हो जहाज चलाने के साथ-साथ तीर चलाने क्रिकेट तथा बच्चों को भी अक्सर अंतरिक्ष के बारे में ज्ञान देने का सपना देखते थें।
Sushant Singh Rajput की यह खास बात हुई थी कि , जब भी उनका कोई सपना पूरा हो जाता था तो वह उसके पूरा होने पर काफी ज्यादा खुशी भी मनाते थे।
You may like
खबर
Tridha Choudhury ने बोल्ड लुक से ढाया कहर- Fans देखकर हो गए दीवाने
Tridha Choudhury Is a aashram 3 web series star, she shared hot photos from her Instagram, check here unseen photos of Tridha Choudhury.
Published
2 days agoon
May 25, 2022By
Neha VermaTridha Choudhury Is a aashram 3 web series star, she shared hot photos from her Instagram, check here unseen photos of Tridha Choudhury.
दोस्तों वैसे तो Mx Players पर एक से एक वेब सीरीज लॉन्च की जा रही है l लेकिन आश्रम 3 आज तक के इतिहास की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध वेब सीरीज बन चुकी है l वेब सीरीज में बॉबी देओल के साथ-साथ सभी किरदारों ने अच्छी भूमिका निभाई है l
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको त्रिधा चौधरी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने वेब सीरीज के पहले और दूसरे भाग में अपनी हॉट अदाओं से दर्शकों का दिल लूट लिया था l
काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आश्रम वेब सीरीज का तीसरा भाग एमएक्स प्लेयर पर लांच किया जाएगा l आश्रम वेब सीरीज की प्रसिद्ध और बोल्ड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी(Tridha Choudhury) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है l इस पोस्ट में आज हम आपको इनकी ऐसी हॉट तस्वीरें दिखाने वाले हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इनकी तस्वीरों को जमकर शेयर भी किया जा रहा है l
Also Read This- Isha Gupta Hot Photos हुई वायरल, मची सनसनी
Tridha Choudhury Latest Hot Photos
- Aashram 3 में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury)ने काफी बोल्ड अंदाज में दर्शकों का दिल जीता था

- आश्रम वेब सीरीज के दोनों Part दर्शकों को आए हैं काफी पसंद

- आश्रम वेब सीरीज के पहले और दूसरे Part में Tridha Choudhury ने निभाए थे एक से एक बोल्ड सीन I Tridha Choudhury आश्रम वेब सीरीज के दोनों भागों में नजर आई थी और दोनों ही भागों में इनकी भूमिका को काफी ज्यादा पसंद किया गया था l लेकिन अब दर्शक आश्रम वेब सीरीज के तीसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं, जो 3 जून 2022 को जारी की जाएगी l

- त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर हमेशा रहती है काफी एक्टिव

- आश्रम वेब सीरीज के तीसरे पार्ट में भी दर्शक देखना चाहते हैं त्रिधा चौधरी को भी हॉट अंदाज में

- त्रिधा चौधरी की फैन फॉलोइंग भी है काफी जबरदस्त

त्रिधा चौधरी ने इंस्टाग्राम(Tridha Choudhury instagram) पर शेयर की हॉट तस्वीरें दर्शक देख रहे हैं बार-बार

Isha Gupta अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से सुर्ख़ियों में छाई हुई है, कई तस्वीरों ने इन्टरनेट पर बवाल मचा रखा ह, In This Post Check Unseen Photos Of Isha Gupta.
ईशा गुप्ता की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से तहलका मचा दिया। ईशा गुप्ता बिना टॉप और ब्रा के अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आई। ईशा गुप्ता अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही है। ईशा गुप्ता की बोल्ड तस्वीरों ने लोगों को हैरान कर दिया। Isha Gupta ने बिना अंडरगारमेंट्स के शीशे के सामने प्रदर्शन किया। एक तरफ लोग गर्मी से परेशान हैं और दूसरी तरफ इन हॉट तस्वीरों ने लोगों के पसीने छुडवा दिए। उनकी कई तस्वीरों ने इन्टरनेट पर बवाल मचा रखा है।

सुर्ख़ियों में ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से सुर्ख़ियों में छाई हुई है। ये तस्वीरें उनकी फार्मूला वन रेसिंग के दौरान की हैं। इन तस्वीरों में ईशा गुप्ता ने सिर्फ कोट पहन रखा है। इस तस्वीरों में ईशा गुप्ता बिना अंडरगारमेंट्स के नजर आई।
उन्होंने इन्स्टाग्राम पर कुछ विडियो क्लिप्स शेयर की हैं जिसमे साथ में कुछ तस्वीरें भी शेयर की गयी हैं। ये तस्वीरें अबू धाबी की हैं। ईशा गुप्ता इस साल कई तस्वीरों से लोगों को चौंका चुकी है। ईशा गुप्ता(Isha Gupta Bold Look) का ये बोल्ड लुक लोगों को दीवाना बना रहा है। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुकी ईशा गुप्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गयी हैं।
Check Here – Isha Gupta Hot Unseen Photos
लोगों ने किये नेगेटिव कमेंट्स
ईशा गुप्ता की इस Bold Look पर कई लोगों ने नेगेटिव कमेंट्स भी दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपकी ब्रा कहाँ है? लड़कियों का नाम खराब मत करो Please,
वहीँ एक अन्य ने लिखा, ‘जल्दी में आप ब्रा पहनना भूल गई।‘ एक और फोलोवर ने Isha Gupta को ट्रोल किया है तथा लिखा है, ‘लगता है कि वहां कुछ ज्यादा ही गर्मी है, अजीब लेकिन ठीक है। बस सूट? ये हिम्मत बस सेलेब्रिटी ही कर सकते हैं।’
खबर
Aashram 3 trailer हुआ जारी, आग लगाने वाली एक्टिंग
Published
4 days agoon
May 23, 2022By
Neha Verma
Aashram seasons 3 trailer आ गया है, Aashram 3 में आपको बॉबी देओल और ईशा गुप्ता के अलावा दिशा चौधरी,चंदनरॉय, दर्शन कुमार जैसे स्टार देखने को मिलेंगे।
Mx player की सुपरहिट web series Aashram 3 official trailer आ गया है, जिसका दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार था l आश्रम के पहले दो सीजन में बॉबी देओल की दमदार एक्टिंग लोगों के दिलों पर छा गई। Aashram 3 webseries की लोकप्रियता इतनी है कि एम एक्स प्लेयर के ऑफिशियल चैनल पर इस का ट्रेलर रिलीज होते ही 6 दिनों के अंदर 8.8 मिलियन बार ट्रेलर देखा गया है।
Aashram 3 web series की रिलीज तारीख भी आ गई है। Aashram 3 web series 3 जून को रिलीज होगी और इसी के साथ आप बॉबी देओल की दमदार एक्टिंग और ईशा गुप्ता के बोल्ड सीन देखेंगे! Aashram 3 में आपको बॉबी देओल और ईशा गुप्ता के अलावा दिशा चौधरी,चंदनरॉय, दर्शन कुमार जैसे स्टार देखने को मिलेंगे।

Aashram seasons 3- office trailer में क्या है?
Aashram 3 की कहानी महिलाओं का शारीरिक शोषण, राजनीति और ड्रग्स के नशे के आसपास घूमती है। trailer में बॉबी देओल का एक दमदार डायलॉग भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है l वेब सीरीज में बॉबी देवल डायलॉग दिखाया गया है, जिसमें वे कहते हैं कि “जो मैं बोलूं वह कानून जो मैं चाहूं मुझे मिले मैं हूं पूरी तरह भय मुक्त”।
Aashram 3 के ट्रेलर में निराला बाबा का एक भव्य आश्रम दिखाया गया है l निराला बाबा पहले 2 सीजन की तुलना में अधिक पापी बन गया है l इस बार निराला बाबा केवल बाबा नहीं बल्कि कलयुग का भगवान बन गया है और लोगों को मन मुताबिक कठपुतली की तरह चला रहा है।
Also See This- Aashram 3 Isha Gupta Hot Look
इस बाबा का पर्दाफाश करते हुए सरकारी अधिकारी नजर आ रहे हैं। निराला बाबा के आश्रम में पुलिस रेड कर रही है, तो वही निराला बाबा लोगों को अपने आश्रम से जुड़ने के लिए उकसा रहे हैं।
बॉबी देओल का डूबता हुआ कैरियर Aashram 3 ने बचाया!
Bollywood में नेपोटिज्म के कारण बॉबी देओल अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाए। मगर उनके इस आश्रम सीरीज के कारण उनके करियर को जान मिल गई है ।
Aashram web series का विवाद
Aashram web series के डायरेक्टर प्रकाश झा कि यह वेब सीरीज को लेकर बजरंग दल में काफी गुस्सा था। दरअसल अक्टूबर 2021 में बजरंग दल के लोगों ने इस वेब सीरीज के सेट पर जाकर तोड़फोड़ और हंगामा किया था। उनका कहना था कि इससे हिंदुओं और आश्रम का नाम बदनाम हो रहा है।