खबर
PNB Patanjali Credit Card apply online, मिलेगा 10 लाख का Insurance
PNB Patanjali Credit Card Application process and also check the Eligibility , Benefits of Patanjali Credit Card
Published
1 week agoon
By
Neha Verma
PNB Patanjali Credit Card Application process and also check the Eligibility , Benefits of Patanjali Credit Card

पंजाब नेशनल बैंक ( PNB ) तथा पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड(PAL) ने National payments Corporation of India (NPCI) के साथ मिलकर co-branded क्रेडिट कार्ड योजना लागू की है। Co ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड NPCI के रुपे प्लेटफार्म पर लांच किए गए हैं, जिसमें दो variant शामिल है।
- PNB RuPay Platinum
- PNB RuPay Select
इन कार्ड के जरिए आप आसानी से पतंजलि के products के साथ-साथ कैशबैक, लॉयल्टी प्वाइंट्स,बीमा कवर और भी बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पतंजलि के प्रोडक्ट की लोगों तक आसान पहुंच बनाना है। चलिए PNB Patanjali Credit Card in hindi मे आसानी से सारी जानकारियों को समझते हैं।
ALSO READ THIS – Aadhar card photo update
ALSO READ THIS – Syndicate bank loan apply online
PNB Patanjali Credit Card eligibility criteria (
योग्यताएं )
इसमें आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है। जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
- आवेदन करने के लिए आपकी age 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते हैं उनके bank account में हर महीने सैलरी आती हो।
- उम्मीदवार की सालाना आय 1 लाख से लेकर 3 लाख के बीच होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का bank credit स्कोर अच्छा होना चाहिए।
PNB Patanjali Credit Card benefits
PNB Patanjali Credit Card बनवाने के बाद आपको बहुत सारे फायदे होंगे। आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को इन लाभो के बारे में जानना बहुत जरूरी है।इसकी जानकारी हम आपको अपनी post के माध्यम से बता रहे हैं।
- Patanjali card को बनवाने के साथ ही आपको 300 points दिए जाएंगे। जिससे आप रोजाना पतंजलि के प्रोडक्ट आसानी से खरीद सकते हैं।
- Patanjali credit card से आपको 2 lakh से 10 lakh रुपए तक का बीमा कवर मिलता है।
- आपका credit card for Patanjali बिना किसी शुल्क के आपको दिया जाएगा।
- इसके अलावा आप अपनी credit limit 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक तथा 25000 से लेकर 5 लाख तक तय कर सकते हैं।
Documents For PNB Patanjali Credit Card
आवेदन करते समय आपको कुछ अनिवार्य documents की आवश्यकता होगी। इन डाक्यूमेंट्स का होना आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि इनके बिना आप आवेदन नहीं कर पाएंगे। हम आपको नीचे आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट दे रहे हैं।
Aadhar card | PAN card |
10 th class marksheet. | Birth certificate |
Valid mobile number | Valid email ID |
Income certificate | Bank account |
PNB Patanjali Credit Card apply online
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नीचे कुछ स्टेप्स बताए गए हैं। जिनका उपयोग करके आप आसानी से Pnb Patanjali credit card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको PNB official website पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आप को card type पर क्लिक करना होगा।
- इससे आप एक new window में पहुंच जाएंगे जिसमें आपको download application form पर क्लिक करना होगा। आपके पास application form की फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
- एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह भरकर नजदीकी पीएनबी बैंक में जाकर आप PNB Patanjali Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपका क्रेडिट कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Frequently asked questions
प्रश्न : PNB Patanjali Credit Card form download कैसे करें?
उत्तर : ऑफिसियल वेबसाइट।
प्रश्न : how to online login for PNB Patanjali Credit Card?
उत्तर : ऑफिसियल वेबसाइट से।
प्रश्न : who is the ceo of PNB Patanjali Credit Card?
उत्तर : Atul Kumar Goel
प्रश्न : features of pnb credit card क्या है?
उत्तर : ऊपर पोस्ट मे दिया गया है।
प्रश्न : PNB Patanjali Credit Card toll free number क्या है?
उत्तर : 1800 180 2222
प्रश्न : patanjali pnb select credit card कैसे मिलेगा?
उत्तर : आवेदन करने पर।
प्रश्न : pnb patanjali yogpeeth credit card eligibility क्या है?
उत्तर : पोस्ट मे दिया गया है।
प्रश्न : PNB Patanjali Yogpeeth contact Number क्या है?
उत्तर : 01332-241313
प्रश्न : patanjali pnb select credit card registration कैसे करें?
उत्तर : इस पोस्ट मे आपको दिया गया है।
You may like
खबर
Tridha Choudhury ने बोल्ड लुक से ढाया कहर- Fans देखकर हो गए दीवाने
Tridha Choudhury Is a aashram 3 web series star, she shared hot photos from her Instagram, check here unseen photos of Tridha Choudhury.
Published
2 days agoon
May 25, 2022By
Neha VermaTridha Choudhury Is a aashram 3 web series star, she shared hot photos from her Instagram, check here unseen photos of Tridha Choudhury.
दोस्तों वैसे तो Mx Players पर एक से एक वेब सीरीज लॉन्च की जा रही है l लेकिन आश्रम 3 आज तक के इतिहास की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध वेब सीरीज बन चुकी है l वेब सीरीज में बॉबी देओल के साथ-साथ सभी किरदारों ने अच्छी भूमिका निभाई है l
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको त्रिधा चौधरी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने वेब सीरीज के पहले और दूसरे भाग में अपनी हॉट अदाओं से दर्शकों का दिल लूट लिया था l
काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आश्रम वेब सीरीज का तीसरा भाग एमएक्स प्लेयर पर लांच किया जाएगा l आश्रम वेब सीरीज की प्रसिद्ध और बोल्ड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी(Tridha Choudhury) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है l इस पोस्ट में आज हम आपको इनकी ऐसी हॉट तस्वीरें दिखाने वाले हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इनकी तस्वीरों को जमकर शेयर भी किया जा रहा है l
Also Read This- Isha Gupta Hot Photos हुई वायरल, मची सनसनी
Tridha Choudhury Latest Hot Photos
- Aashram 3 में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury)ने काफी बोल्ड अंदाज में दर्शकों का दिल जीता था

- आश्रम वेब सीरीज के दोनों Part दर्शकों को आए हैं काफी पसंद

- आश्रम वेब सीरीज के पहले और दूसरे Part में Tridha Choudhury ने निभाए थे एक से एक बोल्ड सीन I Tridha Choudhury आश्रम वेब सीरीज के दोनों भागों में नजर आई थी और दोनों ही भागों में इनकी भूमिका को काफी ज्यादा पसंद किया गया था l लेकिन अब दर्शक आश्रम वेब सीरीज के तीसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं, जो 3 जून 2022 को जारी की जाएगी l

- त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर हमेशा रहती है काफी एक्टिव

- आश्रम वेब सीरीज के तीसरे पार्ट में भी दर्शक देखना चाहते हैं त्रिधा चौधरी को भी हॉट अंदाज में

- त्रिधा चौधरी की फैन फॉलोइंग भी है काफी जबरदस्त

त्रिधा चौधरी ने इंस्टाग्राम(Tridha Choudhury instagram) पर शेयर की हॉट तस्वीरें दर्शक देख रहे हैं बार-बार

Isha Gupta अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से सुर्ख़ियों में छाई हुई है, कई तस्वीरों ने इन्टरनेट पर बवाल मचा रखा ह, In This Post Check Unseen Photos Of Isha Gupta.
ईशा गुप्ता की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से तहलका मचा दिया। ईशा गुप्ता बिना टॉप और ब्रा के अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आई। ईशा गुप्ता अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही है। ईशा गुप्ता की बोल्ड तस्वीरों ने लोगों को हैरान कर दिया। Isha Gupta ने बिना अंडरगारमेंट्स के शीशे के सामने प्रदर्शन किया। एक तरफ लोग गर्मी से परेशान हैं और दूसरी तरफ इन हॉट तस्वीरों ने लोगों के पसीने छुडवा दिए। उनकी कई तस्वीरों ने इन्टरनेट पर बवाल मचा रखा है।

सुर्ख़ियों में ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से सुर्ख़ियों में छाई हुई है। ये तस्वीरें उनकी फार्मूला वन रेसिंग के दौरान की हैं। इन तस्वीरों में ईशा गुप्ता ने सिर्फ कोट पहन रखा है। इस तस्वीरों में ईशा गुप्ता बिना अंडरगारमेंट्स के नजर आई।
उन्होंने इन्स्टाग्राम पर कुछ विडियो क्लिप्स शेयर की हैं जिसमे साथ में कुछ तस्वीरें भी शेयर की गयी हैं। ये तस्वीरें अबू धाबी की हैं। ईशा गुप्ता इस साल कई तस्वीरों से लोगों को चौंका चुकी है। ईशा गुप्ता(Isha Gupta Bold Look) का ये बोल्ड लुक लोगों को दीवाना बना रहा है। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुकी ईशा गुप्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गयी हैं।
Check Here – Isha Gupta Hot Unseen Photos
लोगों ने किये नेगेटिव कमेंट्स
ईशा गुप्ता की इस Bold Look पर कई लोगों ने नेगेटिव कमेंट्स भी दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपकी ब्रा कहाँ है? लड़कियों का नाम खराब मत करो Please,
वहीँ एक अन्य ने लिखा, ‘जल्दी में आप ब्रा पहनना भूल गई।‘ एक और फोलोवर ने Isha Gupta को ट्रोल किया है तथा लिखा है, ‘लगता है कि वहां कुछ ज्यादा ही गर्मी है, अजीब लेकिन ठीक है। बस सूट? ये हिम्मत बस सेलेब्रिटी ही कर सकते हैं।’
खबर
Aashram 3 trailer हुआ जारी, आग लगाने वाली एक्टिंग
Published
4 days agoon
May 23, 2022By
Neha Verma
Aashram seasons 3 trailer आ गया है, Aashram 3 में आपको बॉबी देओल और ईशा गुप्ता के अलावा दिशा चौधरी,चंदनरॉय, दर्शन कुमार जैसे स्टार देखने को मिलेंगे।
Mx player की सुपरहिट web series Aashram 3 official trailer आ गया है, जिसका दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार था l आश्रम के पहले दो सीजन में बॉबी देओल की दमदार एक्टिंग लोगों के दिलों पर छा गई। Aashram 3 webseries की लोकप्रियता इतनी है कि एम एक्स प्लेयर के ऑफिशियल चैनल पर इस का ट्रेलर रिलीज होते ही 6 दिनों के अंदर 8.8 मिलियन बार ट्रेलर देखा गया है।
Aashram 3 web series की रिलीज तारीख भी आ गई है। Aashram 3 web series 3 जून को रिलीज होगी और इसी के साथ आप बॉबी देओल की दमदार एक्टिंग और ईशा गुप्ता के बोल्ड सीन देखेंगे! Aashram 3 में आपको बॉबी देओल और ईशा गुप्ता के अलावा दिशा चौधरी,चंदनरॉय, दर्शन कुमार जैसे स्टार देखने को मिलेंगे।

Aashram seasons 3- office trailer में क्या है?
Aashram 3 की कहानी महिलाओं का शारीरिक शोषण, राजनीति और ड्रग्स के नशे के आसपास घूमती है। trailer में बॉबी देओल का एक दमदार डायलॉग भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है l वेब सीरीज में बॉबी देवल डायलॉग दिखाया गया है, जिसमें वे कहते हैं कि “जो मैं बोलूं वह कानून जो मैं चाहूं मुझे मिले मैं हूं पूरी तरह भय मुक्त”।
Aashram 3 के ट्रेलर में निराला बाबा का एक भव्य आश्रम दिखाया गया है l निराला बाबा पहले 2 सीजन की तुलना में अधिक पापी बन गया है l इस बार निराला बाबा केवल बाबा नहीं बल्कि कलयुग का भगवान बन गया है और लोगों को मन मुताबिक कठपुतली की तरह चला रहा है।
Also See This- Aashram 3 Isha Gupta Hot Look
इस बाबा का पर्दाफाश करते हुए सरकारी अधिकारी नजर आ रहे हैं। निराला बाबा के आश्रम में पुलिस रेड कर रही है, तो वही निराला बाबा लोगों को अपने आश्रम से जुड़ने के लिए उकसा रहे हैं।
बॉबी देओल का डूबता हुआ कैरियर Aashram 3 ने बचाया!
Bollywood में नेपोटिज्म के कारण बॉबी देओल अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाए। मगर उनके इस आश्रम सीरीज के कारण उनके करियर को जान मिल गई है ।
Aashram web series का विवाद
Aashram web series के डायरेक्टर प्रकाश झा कि यह वेब सीरीज को लेकर बजरंग दल में काफी गुस्सा था। दरअसल अक्टूबर 2021 में बजरंग दल के लोगों ने इस वेब सीरीज के सेट पर जाकर तोड़फोड़ और हंगामा किया था। उनका कहना था कि इससे हिंदुओं और आश्रम का नाम बदनाम हो रहा है।