सरकारी योजनाएं
Meri Pani Meri Virasat Yojana Full Information In Hindi
Meri Pani Meri Virasat Yojana 2022 registration , check eligibilty, important documents , application process
Published
2 months agoon
By
Neha Verma
Meri Pani Meri Virasat Yojana 2022 registration , check eligibilty, important documents , application process.
पानी जल ही जीवन है l पानी को बचाने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है l हरियाणा क्षेत्र में सबसे ज्यादा पानी की खपत धान की खेती में होती है l सरकार ने इस तरफ ध्यान देते हुए उन जगहों पर जहां पर धान की खेती होती है,वहां पर अन्य फसलों की खेती करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया है जिससे अन्य फसलें धान के कंपैरिजन में जल्द से जल्द तैयार होंगी और किसानों को मोटा मुनाफा होगा।
Yojana Name | Meri Pani Meri Virasat Yojana |
state name | haryana |
launch date | 6 may 2020 |
official website | fasal.haryana.gov.in |
benefiary | haryana farmers |
objective | इस योजना के अंतर्गत किसानों की फसलों को बढ़ावा दिया जाएगा I |
Important Points about This Yojana
हरियाणा राज्य में कई ऐसे स्थान है जहां पर पानी का स्तर बहुत ही लो लेवल पर है, हरियाणा सरकार ने पानी की भारी कमी देखते हुए मेरा पानी मेरी विरासत योजना(Meri Pani Meri Virasat Yojana Ki Suruwat) का शुभारंभ किया है l
इस योजना के अंतर्गत उन किसानों की फसलों को बढ़ावा दिया जाएगा जिन की फसलों में पानी की भारी मात्रा की खपत होती है तथा उन फसलों के बदले दूसरी फसल की बुवाई कर सकते हैं एवं वह फसलें पानी की कम मात्रा में तैयार होकर किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा देगी।
Objectives Of Meri Pani Meri Virasat Yojana
मेरा पानी मेरी विरासत योजना का उद्देश्य मेरा पानी मेरी बिलासपुर का मेन उद्देश्य(Meri Pani Meri Virasat Yojana Haryana) हरियाणा राज्य में पानी के गिरते स्तर को ठीक करना है l
इस योजना के अंतर्गत किसानों की धान और गेहूं की फसलों के बदले अन्य फसलों को प्रोत्साहित किया जा सके। meri Pani Meri Virasat की योजना का उद्देश्य पानी के जलस्तर को ठीक करके किसानों की आमदनी को बढ़ाना है।
मेरा पानी मेरी विकास योजना के अंतर्गत किसानों को प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में दी जाती है l पहली किस्त किसान की फसल की बुवाई के साथ 25 परसेंट तथा दूसरी किस्त फसल की कटाई के बाद Amount किसान के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
also read this – haryana saksham yojana 2022 apply here
Eligibilty of Meri Virasat Meri Yojna
- मेरा पानी मेरी विरासत योजना का लाभ(Meri Pani Meri Virasat Yojana Ka Labh ) वही किसान ले सकेंगे जो हरियाणा के मूल निवासी होंगे l
- इस योजना का लाभ किसानों को दिया जाएगा,जिन्होंने पिछले वर्ष धान, गेहूं की फसल के बजाए अलग-अलग फसलों का उत्पादन किया हो।
- हरियाणा के उन क्षेत्रों के किसान जहां पर पानी की बहुत अधिक मात्रा है तथा वह किसान धान व गेहूं की फसल की कुछ मात्रा को कम करके अन्य फसलों को बढ़ावा दे रहे हैं, तो वह किसान Meri Pani Meri Virasat Ka Benefits लेने के हकदार होंगे।
Meri Pani Meri Virasat Yojana Ke fyde
- मेरी पानी मेरी विरासत योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो हरियाणा राज्य के जिलों के अंतर्गत खेती करते हैं
- मेरी पानी मेरी विरासत योजना का आवेदन(Meri Pani Meri Virasat Registration Online) ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
- हरियाणा के किसानों को धान की फसल के एवज में अन्य फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए ₹7000 प्रति एकड़ की आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जाएगी।
- किसानों को धान की फसल के अलावा मक्का अरहर मूंग दाल कपास सूरजमुखी तथा सब्जियों की खेती भी कर सकते हैं।
- मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत उन फसलों को बढ़ावा देना है,जिनमें कम से कम पानी की आवश्यकता होती है।
Important Document For Mera Paani Meri Virasat Yojna
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लिए अभ्यार्थी के पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- उस जमीन के कागजात जिस पर वह खेती कर रहा है
Meri Pani Meri Virasat Registration Online 2022 Kaise Kare
- सबसे पहले आवेदक को मेरा पानी मेरी विरासत योजना की अधिकारिक वेबसाइट(Official Website Of Meri Pani Meri Virasat Yojana) पर जाना होगा।
- मेरा पानी मेरी विरासत योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक को फसल विविधीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- फसल विविधीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवश्यक से आधार कार्ड मांगा जाएगा,इसमें अपना 16 अंकों का आधार कार्ड दर्ज करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म(Meri Pani Meri Virasat Registration Form) खुलकर आ जाएगा l
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में समस्त जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
- समस्त जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें l
- इस तरह Meri Pani Meri Virasat Yojana के तहत आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
Frequently Asked Question’S
Qus- Meri Pani Meri Virasat Yojana Haryana के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है ?
Ans- ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आप हर स्टेप को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं l
Qus – Haryana Meri Pani Meri Virasat Payment Status Check कैसे करें?
Ans- Official Website के माध्यम से l
Qus- Meri Pani Meri Virasat Portal Link Kya Hai ?
Ans- Official Website Of Meri Pani Yojana Haryana is
Qus- Meri Pani Meri Virasat Helpline Number Kya Hai?
Ans- 1800 – 180 – 2117
You may like
खबर
PNB Patanjali Credit Card apply online, मिलेगा 10 लाख का Insurance
PNB Patanjali Credit Card Application process and also check the Eligibility , Benefits of Patanjali Credit Card
Published
1 week agoon
May 17, 2022By
Neha Verma
PNB Patanjali Credit Card Application process and also check the Eligibility , Benefits of Patanjali Credit Card

पंजाब नेशनल बैंक ( PNB ) तथा पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड(PAL) ने National payments Corporation of India (NPCI) के साथ मिलकर co-branded क्रेडिट कार्ड योजना लागू की है। Co ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड NPCI के रुपे प्लेटफार्म पर लांच किए गए हैं, जिसमें दो variant शामिल है।
- PNB RuPay Platinum
- PNB RuPay Select
इन कार्ड के जरिए आप आसानी से पतंजलि के products के साथ-साथ कैशबैक, लॉयल्टी प्वाइंट्स,बीमा कवर और भी बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पतंजलि के प्रोडक्ट की लोगों तक आसान पहुंच बनाना है। चलिए PNB Patanjali Credit Card in hindi मे आसानी से सारी जानकारियों को समझते हैं।
ALSO READ THIS – Aadhar card photo update
ALSO READ THIS – Syndicate bank loan apply online
PNB Patanjali Credit Card eligibility criteria (
योग्यताएं )
इसमें आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है। जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
- आवेदन करने के लिए आपकी age 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते हैं उनके bank account में हर महीने सैलरी आती हो।
- उम्मीदवार की सालाना आय 1 लाख से लेकर 3 लाख के बीच होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का bank credit स्कोर अच्छा होना चाहिए।
PNB Patanjali Credit Card benefits
PNB Patanjali Credit Card बनवाने के बाद आपको बहुत सारे फायदे होंगे। आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को इन लाभो के बारे में जानना बहुत जरूरी है।इसकी जानकारी हम आपको अपनी post के माध्यम से बता रहे हैं।
- Patanjali card को बनवाने के साथ ही आपको 300 points दिए जाएंगे। जिससे आप रोजाना पतंजलि के प्रोडक्ट आसानी से खरीद सकते हैं।
- Patanjali credit card से आपको 2 lakh से 10 lakh रुपए तक का बीमा कवर मिलता है।
- आपका credit card for Patanjali बिना किसी शुल्क के आपको दिया जाएगा।
- इसके अलावा आप अपनी credit limit 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक तथा 25000 से लेकर 5 लाख तक तय कर सकते हैं।
Documents For PNB Patanjali Credit Card
आवेदन करते समय आपको कुछ अनिवार्य documents की आवश्यकता होगी। इन डाक्यूमेंट्स का होना आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि इनके बिना आप आवेदन नहीं कर पाएंगे। हम आपको नीचे आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट दे रहे हैं।
Aadhar card | PAN card |
10 th class marksheet. | Birth certificate |
Valid mobile number | Valid email ID |
Income certificate | Bank account |
PNB Patanjali Credit Card apply online
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नीचे कुछ स्टेप्स बताए गए हैं। जिनका उपयोग करके आप आसानी से Pnb Patanjali credit card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको PNB official website पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आप को card type पर क्लिक करना होगा।
- इससे आप एक new window में पहुंच जाएंगे जिसमें आपको download application form पर क्लिक करना होगा। आपके पास application form की फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
- एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह भरकर नजदीकी पीएनबी बैंक में जाकर आप PNB Patanjali Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपका क्रेडिट कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Frequently asked questions
प्रश्न : PNB Patanjali Credit Card form download कैसे करें?
उत्तर : ऑफिसियल वेबसाइट।
प्रश्न : how to online login for PNB Patanjali Credit Card?
उत्तर : ऑफिसियल वेबसाइट से।
प्रश्न : who is the ceo of PNB Patanjali Credit Card?
उत्तर : Atul Kumar Goel
प्रश्न : features of pnb credit card क्या है?
उत्तर : ऊपर पोस्ट मे दिया गया है।
प्रश्न : PNB Patanjali Credit Card toll free number क्या है?
उत्तर : 1800 180 2222
प्रश्न : patanjali pnb select credit card कैसे मिलेगा?
उत्तर : आवेदन करने पर।
प्रश्न : pnb patanjali yogpeeth credit card eligibility क्या है?
उत्तर : पोस्ट मे दिया गया है।
प्रश्न : PNB Patanjali Yogpeeth contact Number क्या है?
उत्तर : 01332-241313
प्रश्न : patanjali pnb select credit card registration कैसे करें?
उत्तर : इस पोस्ट मे आपको दिया गया है।
खबर
Pm Matsya Sampada Yojana 2022 से हो रही किसान की आय में बढ़ोतरी
Pm Matsya Sampada Yojana 2022 haryana, check here full information like eligibility, application process and important documents here.
Published
1 week agoon
May 17, 2022By
Neha Verma
Pm Matsya Sampada Yojana 2022 haryana, check here full information like eligibility, application process and important documents here.
Pm Matsya Sampada Yojana 2022 haryana : हरियाणा राज्य के मछली पालन बिजनेस से जुड़े मत्स्य पालकों की आर्थिक स्थिति को सरल एवं मजबूत करने हेतु भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की गई है। जब से यह योजना शुरू की गई है, तब से किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर से बेहतर हो गई है।
हरियाणा सरकार मत्स्य बालकों से जुड़ी योजनाओं के बारे में किसानों को समय-समय पर जागरूक करती रहती है, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी हो एवं आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकें।
हरियाणा राज्य के जो भी किसान मत्स्य पालन से जुड़े हुए है। हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें समय-समय पर लाभ पहुंचाया जाता है। हरियाणा राज्य के जिन जिलों में बरसात अधिक होती है अर्थात पाने का ठहराव अधिक होता है, वहां के किसानों को मछली पालन के लिए जागरुक एवं प्रेरित किया जाता है, ताकि आय में वृद्धि हो सके।
जानते हैं की Pm Matsya Sampada Yojana 2022 Ke Liye Apply Kaise Kare और मत्स्य योजना का लाभ कैसे लें l
Yojana Name | Fisheries Property Plan Yojana 2022 |
Objectives | Pm Matsya Sampada Yojana 2022 haryana : हरियाणा राज्य के मछली पालन बिजनेस से जुड़े मत्स्य पालकों की आर्थिक स्थिति को सरल एवं मजबूत करने हेतु भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की गई है। जब से यह योजना शुरू की गई है, तब से किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर से बेहतर हो गई है। |
official website | http://dof.gov.in/pmmsy |
What is Fisheries Property Plan Yojana 2022
Pm Matsya Sampada Yojana 2022, केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा सके ।
- पूरे देश में एक साथ इस योजना की शुरुआत की गई है । प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2022 के माध्यम से 60% अनुदान सभी वर्ग की महिलाओं को एवं 40% अनुदान सामान्य एवं ओबीसी वर्ग को किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत समय-समय पर किसानों को मोटिवेट करते हुए मत्स्य विभाग से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है। जिसके लिए उन्हें 1100 Rs का भत्ता भी दिया जाता है।
- हम उम्मीद करते हैं कि आपको समझ आ गया की Pm Matsya Sampada Yojana 2022 kya hai.
Also Read This – Desi Cotton Scheme Yojana 2022 registration
Objectives of Fisheries Property Plan Yojana 2022
इस योजना का मुख्य उद्देश्य मछली पालन से जुड़े किसानों को सामाजिक एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना है । जिससे उनके आर्थिक की स्थिति एवं मजबूत हो सके।
इस योजना के माध्यम से मछली पालकों को बेहतर लागत एवं उनकी Income में निरंतर वृद्धि होती रहेगी। मत्स्य पालन से देश का एक बड़ा हिस्सा जुड़ा हुआ है, इसमें वृद्धि होगी तो देश की आर्थिक व्यवस्था में भी वृद्धि होगी। इसलिए सरकार ज्यादा से ज्यादा मदद से पालन पर फोकस कर रही है।
Benefits and Features of Fisheries Property Plan Yojana 2022
Pm Matsya Sampada Yojana 2022 के तहत लाभार्थियों को काफी फायदा मिलने वाला है l चलिए जान लेते हैं कि मत्स्य संपदा योजना के तहत किसानों को क्या लाभ मिलेगा l
- मछली पालने के लिए किसानों को पट्टे पर तालाब दिए जाते हैं।
- मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत किसानों को शहरी क्षेत्रों में बड़े-बड़े तालाब को दिलाने में मदद की जाती है एवं इसके साथ मछली का रखरखाव एवं उसके Protection की व्यवस्था की जाती है l
- इस योजना की सहायता से किसानों को बिना मेहनत किए हुए 1.5 Tone मछली के उत्पादन पर ₹25000 का शुद्ध मुनाफा मिल जाता है।
- Fisheries Property Plan Yojana 2022 के अंतर्गत मछली पालने वाले किसान को बैंक से लोन दिलवाना एवं इंश्योरेंस आदि की सुविधा बड़े आराम से मिल जाती है ।
- मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत गरीब मछली पालन किसानों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाएंगे जिससे कि समाज में उनका स्तर सुधर सके।
Eligibility for Fisheries Property Plan Yojana 2022
- इस योजना में आवेदन करने वाला प्रत्येक आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- Pm Matsya Sampada Yojana 2022 Ka Labh लेने वाला प्रत्येक आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो।
- इस योजना के माध्यम से आवेदन करने वाला प्रत्येक किसान मत्स्य पालन से संबंधित हो।
Important Documents For Fisheries Property Plan Yojana 2022
- आपके पास आधार कार्ड हो
- आपके पास मछली पालन कार्ड हो
- गरीब परिवार के पास आय प्रमाण पत्र हो
- जाति प्रमाण पत्र
- ऐसा मोबाइल नंबर जो एक्टिव हो योजना से संबंधित सभी जानकारी इस मोबाइल नंबर पर ही आएगी।
Registration For Fisheries Property Plan Yojana 2022
- प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना 2022 में आवेदन करने वाले प्रत्येक किसान को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद मानव मत्स्य पालन योजना पर क्लिक योजनाl
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, इसमें खींची गई समझ जानकारी को सही सही भरे।
- सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें l
- आपके सामने डॉक्यूमेंट अपलोड का ऑप्शन आएगा, अब अपने डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद Pm Matsya Sampada Yojana 2022 Application Process पूरी हो जाएगी l
खबर
E- Shram Card के जरिए मिलेंगे हर महीने ₹3000,जल्द आवेदन करें।
E-Shram card ,E-Shram card download, E-Shram card balance check,E-Shram card benefits,E-Shram card payment status
Published
3 weeks agoon
May 9, 2022By
Neha Verma
E-Shram card ,E-Shram card download, E-Shram card balance check,E-Shram card benefits,E-Shram card payment status
E- Shram Card latest Update: अगर आप छोटे व्यापारी है, दुकानदार हैं, या फिर स्वरोजगार में है, तो केंद्र सरकार आपके लिए एनपीएस ट्रेडर्स स्कीम(NPS Traders Scheme )लाई है। जिसके जरिए आपको हर महीने ₹3000 मिल सकते हैं। इस स्कीम के तहत क्या पात्रता है आइए जानते हैं?


NPS ट्रेडर्स स्कीम (NPS Traders Scheme ) Benefits किसे
मिलेगा-check here
- अगर व्यापारी के तौर पर आप का सालाना टर्न ओवर डेढ़ करोड़ रुपए से कम है, तो यह स्कीम आपके लिए है। इसके अलावा इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको असंगठित क्षेत्र का कामगार होना चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार को ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए और इन योजनाओं का कोई लाभ भी उम्मीदवार द्वारा नहीं ले रखा हो।
- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्रवासी मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू कामगार, कृषि श्रमिक तथा दूसरे वर्कर भी इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं।
Also Read this – Aadhar card latest update
Also Read this – Pradhan mantri kaushal vikas yojana new update 2022
E-Shram Card Registration कैसे करें?
- भारत में लोग बड़े पैमाने पर E-Shram Card बनवा रहे हैं, ताकि उनको योजना का लाभ मिल सके।
- आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के E – Shram Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर अपना नामांकन कराना होगा। उसके बाद आपका सेल्फ एनरोलमेंट कराया जाएगा।
- इसमें सभी व्यक्तिगत जानकारी आप से मांगी जाएगी। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी नंबर डालकर आप ई श्रम पोर्टल पर अपना नामांकन कर सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन करते समय अगर आपको कोई भी परेशानी आती है तो आप E- Shram Toll Free Number 18002676888 पर कॉल कर सकते हैं।
e-Shram Card के लिए पात्रता एवं शर्ते
- भारत सरकार की इस महत्त्वकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग इस योजना(E Shram Card Yojana) में भाग नहीं ले सकते है ।
- उम्मीदवार को हर महीने 55 से लेकर ₹200 तक भारत सरकार की इस स्कीम के तहत जमा करने होंगे।
- नेशनल पेंशन स्कीम(National Pension Scheme) मे भारत सरकार का पैसा लगा हुआ है। जिसके तहत सरकारी कंपनी एलआईसी आपको पेंशन देगी।
- यह पेंशन स्कीम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से भी जुड़ी हुई है। जिसमें ई श्रम कार्ड धारकों को दो लाख का बीमा भी दिया जाएगा।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस पेंशन स्कीम से जुड़ कर आपका नाम सरकारी रिकॉर्ड में आ जाएगा। जिससे आपके लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
क्या किसान भी नेशनल पेंशन स्कीम में शामिल हो
सकते हैं?
- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि कृषि श्रमिक, भूमिहीन किसान भी इस पेंशन स्कीम का लाभ ले सकते हैं।
- लेकिन जिन किसानों के पास अपनी खुद की जमीन है वे इस योजना लिए योग्य नहीं है।
ई – श्रम कार्ड के लिए नेशनल पेंशन स्कीम आखिर क्यों शुरू की गई?
- हमारे देश में 90% से अधिक कामगार असंगठित क्षेत्र(Unorganized Sector )में काम करते हैं। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों की सुध लेने वाला कोई नहीं होता।
- यह लोग एक समय के बाद काम भी नहीं कर पाते हैं। यह स्कीम कामगारों के बुढ़ापे का सहारा है।
- सरकार ने ऐसे लोगों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए यह पेंशन स्कीम लाई है।
- इस स्कीम के तहत जब उम्मीदवारों की आयु 60 वर्ष से ज्यादा हो जाएगी। तो उनके
- खाते में 3000 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।
Frequently Asked Question
Question – E Shram Card Download कैसे करें ?
Answer – आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं l
Question- e Shram card Apply Online कैसे करें ?
Answer- आपको E Shram Card की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है l जहां से आप
आसानी से आवेदन कर सकेंगे l
Question – e श्रमिक कार्ड बनवाने की कितनी फीस है ?
Answer – ₹320
Question – e श्रमिक कार्ड(Labour Card) कौन बनवा सकता है ?
Answer- जो भी दिहाड़ी मजदूर है वह सब श्रम कार्ड बनवा सकते हैं l
Question – E Shram Card Check कैसे करें ?
Answer – E Shram Card के ऑफिशल पोर्टल से आप कार्ड को चेक कर सकते हैं l