खबर
Aparna Yadav ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करके अखिलेश यादव को दिया झटका -Anurag Thakur ने किया स्वागत
Aparna Yadav ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करके अखिलेश यादव को दिया झटका -Anurag Thakur ने किया स्वागत
Published
4 months agoon
By
Neha Verma
Aparna Yadav Join Bjp News: हम सभी जानते ही हैं की उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के कारण माहौल काफी गर्मआया हुआ है I सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर शिकंजा कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है I बीजेपी के कई बड़े मंत्रियों ने बीजेपी से इस्तीफा देकर भारतीय समाज पार्टी को ज्वाइन कर लिया है I
वहीं दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव ने भी हाल ही में बीजेपी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है I जब से अर्पणा यादव ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है तभी से अर्पणा यादव खूब सुर्खियों में बनी हुई है I बीजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी समाजवादी पार्टी को निशाना साधते हुए अर्पणा यादव का बीजेपी पार्टी(Aparna Yadav BJP) में स्वागत किया है I

अखिलेश यादव के साथ परिवारिक विवाद होने के कारण Aparna Yadav ने छोड़ा सपा का साथ
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की राजनीतिक में बड़ा तूफान देखने को मिल रहा है I कई राजनीतिक पार्टियों बड़े के मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है और मुलायम सिंह यादव की बहू ने भी सपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है I
Aparna Yadav के इस फैसले से सभी लोग हैरान हैं क्योंकि वह मुलायम सिंह यादव जी के परिवार की है फिर भी वह सपा पार्टी छोड़कर बीजेपी की पार्टी में शामिल हो गई हैI
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ सालों से अर्पणा यादव और अखिलेश यादव के परिवार के संबंध सही नहीं
चल रहे थे I राजनीतिक ऐसी चीज है जिसमें अच्छे-अच्छे परिवार टूट जाते हैं यही कारण है कि आपसी विवाद
के कारण अर्पणा ने बीजेपी पार्टी अपना ली है I
माननीय प्रधान मंत्री श्री @narendramodi जी के द्वारा राष्ट्र हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं से मैं बहुत प्रभावित हूँ और मेरे लिए भी राष्ट्र सर्व प्रथम है, अपने इसी उद्देशय की पूर्ति के लिए आज मैंने @BJP4India @BJP4UP की सदस्यता ग्रहण की है I pic.twitter.com/fsTFLKut1V
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) January 19, 2022
Anurag thakur ने अर्पणा यादव के फैसले का किया स्वागत
Anurag Thakur On Aparna Yadav: अर्पणा यादव का बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अनुराग ठाकुर ने अर्पणा यादव की तारीफ करते हुए उनका बीजेपी कि सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया है I अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम अर्पणा यादव की हिम्मत को मानते हैं I उन्होंने अपने बलबूते पर इतना बड़ा फैसला लिया है I अर्पणा यादव का बीजेपी पार्टी में शामिल होने से भारतीय जनता पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी और पहले से भी ज्यादा मजबूती के साथ इस बार फिर से उत्तर प्रदेश में वापसी करेंगे I
Anurag Thakur ने सपा को साधा निशाना
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जब से उत्तर प्रदेश को संभाला है तभी से नारी सुरक्षा बढ़ गई है I अनुराग ठाकुर ने बताया कि 5 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की पूरी काया ही पलट दी है I
अनुराग ठाकुर का कहना है कि पहले महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती थी लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी आई है तब से ही महिलाएं रात को भी घर से बाहर निकल सकती है और आत्मनिर्भर बनने के लिए नौकरी भी कर रही हैं I
रोज़ नई जॉइनिंग बीजेपी में हो रही है, हमारे गठबंधन दल हमारे साथ है। समाजवादी पार्टी की पहली सूचि आने से उनका विरोध पार्टी और गठबंधन में हुआ है, यही कारण है वह खुल कर टिकटों का अनाउसमेंट नहीं कर पाए::केंद्रीय मंत्री @ianuragthakur pic.twitter.com/oUEYgfII1z
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 19, 2022
अर्पणा यादव के इस फैसले से सपा को मिला झटका
अर्पणा यादव का सपा छोड़ बीजेपी में शामिल होना अखिलेश यादव को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा होगा I देखना यह होगा कि अर्पणा यादव की फैसले पर अखिलेश यादव क्या बयान देते हैं I जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश के चुनाव है वैसे वैसे माहौल काफी गर्मआया हुआ है I अब देखना यह होगा कि इस बार विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता किसे मुख्यमंत्री चुनती है I
खबर
Tridha Choudhury ने बोल्ड लुक से ढाया कहर- Fans देखकर हो गए दीवाने
Tridha Choudhury Is a aashram 3 web series star, she shared hot photos from her Instagram, check here unseen photos of Tridha Choudhury.
Published
1 day agoon
May 25, 2022By
Neha VermaTridha Choudhury Is a aashram 3 web series star, she shared hot photos from her Instagram, check here unseen photos of Tridha Choudhury.
दोस्तों वैसे तो Mx Players पर एक से एक वेब सीरीज लॉन्च की जा रही है l लेकिन आश्रम 3 आज तक के इतिहास की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध वेब सीरीज बन चुकी है l वेब सीरीज में बॉबी देओल के साथ-साथ सभी किरदारों ने अच्छी भूमिका निभाई है l
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको त्रिधा चौधरी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने वेब सीरीज के पहले और दूसरे भाग में अपनी हॉट अदाओं से दर्शकों का दिल लूट लिया था l
काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आश्रम वेब सीरीज का तीसरा भाग एमएक्स प्लेयर पर लांच किया जाएगा l आश्रम वेब सीरीज की प्रसिद्ध और बोल्ड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी(Tridha Choudhury) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है l इस पोस्ट में आज हम आपको इनकी ऐसी हॉट तस्वीरें दिखाने वाले हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इनकी तस्वीरों को जमकर शेयर भी किया जा रहा है l
Also Read This- Isha Gupta Hot Photos हुई वायरल, मची सनसनी
Tridha Choudhury Latest Hot Photos
- Aashram 3 में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury)ने काफी बोल्ड अंदाज में दर्शकों का दिल जीता था

- आश्रम वेब सीरीज के दोनों Part दर्शकों को आए हैं काफी पसंद

- आश्रम वेब सीरीज के पहले और दूसरे Part में Tridha Choudhury ने निभाए थे एक से एक बोल्ड सीन I Tridha Choudhury आश्रम वेब सीरीज के दोनों भागों में नजर आई थी और दोनों ही भागों में इनकी भूमिका को काफी ज्यादा पसंद किया गया था l लेकिन अब दर्शक आश्रम वेब सीरीज के तीसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं, जो 3 जून 2022 को जारी की जाएगी l

- त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर हमेशा रहती है काफी एक्टिव

- आश्रम वेब सीरीज के तीसरे पार्ट में भी दर्शक देखना चाहते हैं त्रिधा चौधरी को भी हॉट अंदाज में

- त्रिधा चौधरी की फैन फॉलोइंग भी है काफी जबरदस्त

त्रिधा चौधरी ने इंस्टाग्राम(Tridha Choudhury instagram) पर शेयर की हॉट तस्वीरें दर्शक देख रहे हैं बार-बार

Isha Gupta अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से सुर्ख़ियों में छाई हुई है, कई तस्वीरों ने इन्टरनेट पर बवाल मचा रखा ह, In This Post Check Unseen Photos Of Isha Gupta.
ईशा गुप्ता की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से तहलका मचा दिया। ईशा गुप्ता बिना टॉप और ब्रा के अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आई। ईशा गुप्ता अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही है। ईशा गुप्ता की बोल्ड तस्वीरों ने लोगों को हैरान कर दिया। Isha Gupta ने बिना अंडरगारमेंट्स के शीशे के सामने प्रदर्शन किया। एक तरफ लोग गर्मी से परेशान हैं और दूसरी तरफ इन हॉट तस्वीरों ने लोगों के पसीने छुडवा दिए। उनकी कई तस्वीरों ने इन्टरनेट पर बवाल मचा रखा है।

सुर्ख़ियों में ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से सुर्ख़ियों में छाई हुई है। ये तस्वीरें उनकी फार्मूला वन रेसिंग के दौरान की हैं। इन तस्वीरों में ईशा गुप्ता ने सिर्फ कोट पहन रखा है। इस तस्वीरों में ईशा गुप्ता बिना अंडरगारमेंट्स के नजर आई।
उन्होंने इन्स्टाग्राम पर कुछ विडियो क्लिप्स शेयर की हैं जिसमे साथ में कुछ तस्वीरें भी शेयर की गयी हैं। ये तस्वीरें अबू धाबी की हैं। ईशा गुप्ता इस साल कई तस्वीरों से लोगों को चौंका चुकी है। ईशा गुप्ता(Isha Gupta Bold Look) का ये बोल्ड लुक लोगों को दीवाना बना रहा है। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुकी ईशा गुप्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गयी हैं।
Check Here – Isha Gupta Hot Unseen Photos
लोगों ने किये नेगेटिव कमेंट्स
ईशा गुप्ता की इस Bold Look पर कई लोगों ने नेगेटिव कमेंट्स भी दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपकी ब्रा कहाँ है? लड़कियों का नाम खराब मत करो Please,
वहीँ एक अन्य ने लिखा, ‘जल्दी में आप ब्रा पहनना भूल गई।‘ एक और फोलोवर ने Isha Gupta को ट्रोल किया है तथा लिखा है, ‘लगता है कि वहां कुछ ज्यादा ही गर्मी है, अजीब लेकिन ठीक है। बस सूट? ये हिम्मत बस सेलेब्रिटी ही कर सकते हैं।’
खबर
Aashram 3 trailer हुआ जारी, आग लगाने वाली एक्टिंग
Published
3 days agoon
May 23, 2022By
Neha Verma
Aashram seasons 3 trailer आ गया है, Aashram 3 में आपको बॉबी देओल और ईशा गुप्ता के अलावा दिशा चौधरी,चंदनरॉय, दर्शन कुमार जैसे स्टार देखने को मिलेंगे।
Mx player की सुपरहिट web series Aashram 3 official trailer आ गया है, जिसका दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार था l आश्रम के पहले दो सीजन में बॉबी देओल की दमदार एक्टिंग लोगों के दिलों पर छा गई। Aashram 3 webseries की लोकप्रियता इतनी है कि एम एक्स प्लेयर के ऑफिशियल चैनल पर इस का ट्रेलर रिलीज होते ही 6 दिनों के अंदर 8.8 मिलियन बार ट्रेलर देखा गया है।
Aashram 3 web series की रिलीज तारीख भी आ गई है। Aashram 3 web series 3 जून को रिलीज होगी और इसी के साथ आप बॉबी देओल की दमदार एक्टिंग और ईशा गुप्ता के बोल्ड सीन देखेंगे! Aashram 3 में आपको बॉबी देओल और ईशा गुप्ता के अलावा दिशा चौधरी,चंदनरॉय, दर्शन कुमार जैसे स्टार देखने को मिलेंगे।

Aashram seasons 3- office trailer में क्या है?
Aashram 3 की कहानी महिलाओं का शारीरिक शोषण, राजनीति और ड्रग्स के नशे के आसपास घूमती है। trailer में बॉबी देओल का एक दमदार डायलॉग भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है l वेब सीरीज में बॉबी देवल डायलॉग दिखाया गया है, जिसमें वे कहते हैं कि “जो मैं बोलूं वह कानून जो मैं चाहूं मुझे मिले मैं हूं पूरी तरह भय मुक्त”।
Aashram 3 के ट्रेलर में निराला बाबा का एक भव्य आश्रम दिखाया गया है l निराला बाबा पहले 2 सीजन की तुलना में अधिक पापी बन गया है l इस बार निराला बाबा केवल बाबा नहीं बल्कि कलयुग का भगवान बन गया है और लोगों को मन मुताबिक कठपुतली की तरह चला रहा है।
Also See This- Aashram 3 Isha Gupta Hot Look
इस बाबा का पर्दाफाश करते हुए सरकारी अधिकारी नजर आ रहे हैं। निराला बाबा के आश्रम में पुलिस रेड कर रही है, तो वही निराला बाबा लोगों को अपने आश्रम से जुड़ने के लिए उकसा रहे हैं।
बॉबी देओल का डूबता हुआ कैरियर Aashram 3 ने बचाया!
Bollywood में नेपोटिज्म के कारण बॉबी देओल अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाए। मगर उनके इस आश्रम सीरीज के कारण उनके करियर को जान मिल गई है ।
Aashram web series का विवाद
Aashram web series के डायरेक्टर प्रकाश झा कि यह वेब सीरीज को लेकर बजरंग दल में काफी गुस्सा था। दरअसल अक्टूबर 2021 में बजरंग दल के लोगों ने इस वेब सीरीज के सेट पर जाकर तोड़फोड़ और हंगामा किया था। उनका कहना था कि इससे हिंदुओं और आश्रम का नाम बदनाम हो रहा है।